बिहार विधानसभा सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्‍य 391 पदों पर भर्ती।

बिहार विधानसभा सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्‍य 391 पदों पर भर्ती।

बिहार विधानसभा सचिवालय ने 391 पदों के लिए फिर से भर्ती विज्ञापन निकाला है। इनमें सुरक्षा प्रहरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चालक, ऑफिस अटेंडेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर समेत विविध पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पिछले साल नवंबर और इस साल जनवरी में आवेदन मांगे गए थे। तकनीकी कारणों से इन्हें फिर पुनर्विज्ञापित किया गया है। संशोधित अधिसूचना में कुछ पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है, वहीं कुछ पदों की संख्या घट गई है। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। वहीं, जो अभ्यर्थी पिछली बार चूक गए थे, उन्हें फॉर्म भरने का सुनहरा मौका मिला है। आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के योग्य होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है। विस्तृत विवरण नीचे है।

सुरक्षा प्रहरी, कुल पद 149

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 61

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 15

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 23

● अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 02

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 27

● पिछड़ा वर्ग पद 18

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 03

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

वेतनमान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो।

शारीरिक मापदंड

● ऊंचाई पुरुषों के लिए 167.5 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 154.6 सेंटीमीटर।

● सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) 76.5 सेंटीमीटर (फुलाने पर 81 सेंटीमीटर)।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

● दौड़ (पुरुष) 1.6 किलोमीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी।

● दौड़ (महिला) 01 किलोमीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी।

आवेदन शुल्क

● 675 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग और बिहार की महिलाओं के लिए 180 रुपये।

जरूरी सूचना विज्ञापन संख्या 01/ 2023 में सुरक्षा प्रहरी के 69 पद और विज्ञापन संख्या 02/ 2023 में सुरक्षा प्रहरी के 80 पद थे। इन दोंनों पदों को जोड़ा गया है।

डाटा इंट्री ऑपरेटर, कुल पद 40

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 15

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 04

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 07

● अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 07

● पिछड़ा वर्ग पद 05

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास हो।

● कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति हो।

वेतनमान 25,500 रुपये से 81,100 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 150 रुपये।

चालक, कुल पद 10

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 03

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 01

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 03

● पिछड़ा वर्ग पद 01

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

● वाहन चालन (एलएमवी/एचएमवी) का वैध लाइसेंस होना चाहिए।

वेतनमान 19900 रुपये से 63,200 रुपये।

ऑफिस अटेंडेंट, कुल पद 50

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 14

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 04

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 07

● अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 14

● पिछड़ा वर्ग पद 09

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

वेतनमान 18,000 रुपये से 56,900 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

आवेदन शुल्क (उपरोक्त दोनों पदों के लिए)

● 400 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 100 रुपये।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, कुल पद 79

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 43

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 08

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 07

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 12

● पिछड़ा वर्ग पद 07

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 02

वेतनमान 44900 रुपये से 142,400 रुपये।

असिस्टेंट केयरटेकर, कुल पद 05

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 02

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 01

● पिछड़ा वर्ग पद 01

वेतनमान 25,500 रुपये से 81,100 रुपये।

योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

जूनियर क्लर्क, कुल पद 19

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 08

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 02

● अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 03

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 04

● पिछड़ा वर्ग पद 02

योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

वेतनमान 19,900 रुपये से 63,200 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

प्रतिवेदक, कुल पद 13

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 02

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 01

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 03

● अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 02

● पिछड़ा वर्ग पद 03

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री हो।

● हिंदी आशुलिपि में 150 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

● हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

वेतनमान 53,100 रुपये से 1,67,800 रुपये।

पर्सनल असिस्टेंट, कुल पद 04

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 03

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री हो।

● हिंदी आशुलिपि में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

● हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

वेतनमान 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये।

स्टेनोग्राफर, कुल पद 05

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 02

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 02

● पिछड़ा वर्ग पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री हो।

● हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

● हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

वेतनमान 25,500 रुपये से 81,100 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

आवेदन शुल्क (उपरोक्त छह पदों के लिए)

● 600 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 150 रुपये।

लाइब्रेरी अटेंडेंट, कुल पद 01

(वर्ग के अनुसार पदों की संख्या)

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 01

ऑफिस अटेंडेंट (दरबान), कुल पद 02

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 01

● पिछड़ा वर्ग पद 01

ऑफिस अटेंडेंट (माली), कुल पद 02

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 01

ऑफिस अटेंडेंट (सफाईकर्मी), कुल पद 08

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 02

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 01

● अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 02

● पिछड़ा वर्ग पद 02

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

ऑफिस अटेंडेंट (फर्राश), कुल पद 04

(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 02

● अनुसूचित जाति वर्ग पद 01

● पिछड़े वर्गों की महिला पद 01

योग्यता (उपरोक्त पांच पदों के लिए) मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से दसवीं पास हो।

वेतनमान (उपरोक्त पांच पदों के लिए) 18,000 रुपये से 56,900 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पांच पदों के लिए) न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।

आवेदन शुल्क (उपरोक्त पांच पदों के लिए)

● 400 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 100 रुपये।

● उपरोक्त सभी पदों के लिए भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

● सुरक्षा प्रहरी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

● बिहार विधानसभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.vidhansabha.bih.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर स्क्राल करते हुए नीचे आएं और बिहार विधान सभा सचिवालय अन्तर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई विज्ञापन दिखाई देंगे। इनमें से जिस पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं। नीचे ‘अप्लाई नाऊ’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इससे आवेदन करने में आसानी होगी।

● अब ‘न्यू कैंडिडेट? रजिस्टर हियर’ पर क्लिक करें और मांगी गईं जानकारियां दर्ज कर सब्मिट कर दें। इससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● पिछले पेज पर वापस आएं। यहां ‘कैंडिडेट लॉगइन’ के नीचे अप्लीकेशन आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।

● नए पेज पर आवेदन-पत्र खुलेगा। जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम, अपना नाम, पता सतिह मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां एवं शैक्षणिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।

● अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और सादे कागज पर हस्ताक्षर कर उसकी स्कैन कॉपी को जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में पोर्टल पर अपलोड कर दें।

● अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसके दो प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

अधिक जानकारी के लिए यहां

● ई-मेल आईडी helpdesk.bvs24@gmail.com

● हेल्पलाइन नंबर 9470027525

● आवेदन शुल्क पद के अनुसार 675 रुपये/600 रुपये/400 रुपये। बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों को शुल्क में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024

● परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024

● आधिकारिक वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in

महत्वपूर्ण लिंक

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में मछलीपट्टनम आंध्र प्रदेश 20 पदों पर भर्ती।

एचडीएफसी स्काई की नई लॉन्च की गई युवा योजना द्वारा लक्षित प्राथमिक आयु वर्ग कौन सा है ?

Leave a Comment