भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट मास्टर सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 107 पदों पर भर्ती।

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट मास्टर सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 107 पदों पर भर्ती।

स्टोर असिस्टेंट समेत 550 पदों पर भर्तियां

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट मास्टर, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के कुल 107 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 है। पदों के अनुसार अनिवार्य योग्यता, चयन, आवेदन आदि से संबंधित जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) ग्रुप-ए, पद 31

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हो। अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 120 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो।

● कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी होने के साथ ही 40 शब्द प्रतिमिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्षों का कार्यानुभव हो।

वेतनमान 67,700 रुपये।

आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु 30 से 45 वर्ष के बीच हो।

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट,(ग्रुप-बी) पद 33

योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

● अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 110 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो। कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रतिमिनट की टाइपिंग स्पीड भी हो।

वेतनमान 47,600 रुपये।

पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी), पद 43

योग्यता स्नातक हो। अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 110 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो। कंप्यूटर की जानकारी और 40 शब्द प्रतिमिनट की टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य होगा।

वेतनमान 44,900 रुपये।

आयु सीमा ( दोनों पद) 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट

● आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर होगी।

● अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

इन केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा

● दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, पटना, कोलकाता,

अंबाला, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, भोपाल, बेंगलुरू, चेन्नई, नागपुर, उदयपुर आदि। अभ्यर्थी अपनी पसंद के किन्हीं तीन परीक्षा केंद्रों का चयन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

● 1,000 रुपये। एससी/एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये देय होगा।

● भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (www.sci.gov.in/hi) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे नोटिसेज सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट्स पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर Online applications invited for participating in selection process for appointment to the post of Court Master… नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसपर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं। नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर दिए गए इस लिंक (https//cdn3. digialm.com/EForms/configured Html/32912/91925/Index.html) पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारियां दर्ज कर आई एग्री के बॉक्स पर क्लिक करें।

● कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। पिछले पेज पर जाएं। लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी, पासवर्ड डालें और कैप्चा भरकर लॉगइन करें। गो टू एप्लीकेशन बटन पर जाएं। आवेदन पत्र खुल जाएगा। व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण, परीक्षा केंद्र सहित अन्य संबंधित जानकारियां भरें।

● अनिवार्य दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें। प्रिव्यू टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र की जांच कर लें।

● फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करने से पहले आवश्यक सुधार कर लें। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही शुल्क भुगतान का विकल्प दिखाई देगा। पेमेंट गेटवे पर जाकर डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के जरिये ऑनलाइन भुगतान करें।

● अंत में फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सब्मिट कर दें। प्रिंट बटन पर क्लिक कर इसका एक प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप

● लिखित परीक्षा/शॉर्टहैंड टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट/साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

● चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।

● कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 मिनट का होगा। अंग्रेजी शॉर्टहैंड टाइपिंग स्पीड टेस्ट 7 मिनट का होगा।

● लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश आदि विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

● परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट निर्धारित है।

● लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करने होंगे।

● साक्षात्कार 30 अंकों का होगा। न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 15 हैं।

● साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

● परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि 16 राज्यों के कुल 23 केंद्रों में किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 36 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन यहां से करें।

एक हालिया अध्ययन में प्रतिपदार्थ की कमी और ब्रह्मांड में किसको समझने में प्रतिकणों के महत्व का पता लगाया गया ?

Leave a Comment