राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) में 378 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती।
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) ने 378 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत ग्रेजुएट, टेक्निशियन और ट्रेड अप्रेंटिस की भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को समय-समय पर ट्रॉम्बे, मुंबई और थाल एवं रायगढ़ जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आरसीएफएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 की शाम 05.00 बजे तक है। पात्रता, आयु, चयन, आवेदन आदि महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद 182
(प्रशिक्षण क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● अकाउंट्स एग्जिक्यूटिव, पद 51
● सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद 96
● रिक्रूटमेंट एग्जिक्यूटिव, पद 35
योग्यता (उपरोक्त तीनों क्षेत्र के लिए) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीकॉम/ बीबीए या स्नातक की डिग्री हो। बेसिक इंग्लिश और कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान हो।
टेक्निशियन अप्रेंटिस, कुल पद 90
(प्रशिक्षण क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● डिप्लोमा केमिकल, पद 20
● डिप्लोमा सिविल, पद 14
● डिप्लोमा कंप्यूटर, पद 06
● डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, पद 10
● डिप्लोमा इंस्ट्रुमेंटेशन, पद 20
● डिप्लोमा मेकेनिकल, पद 20
योग्यता (उपरोक्त क्षेत्र के लिए) केमिकल/सिविल/
इलेक्ट्रिकल आदि संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो।
ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद 106
(प्रशिक्षण क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● अटेंडेंट ऑपरेटर, पद 74
● इंस्ट्रुमेंट मेकेनिक, पद 03
● लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद 14
योग्यता (उपरोक्त तीन क्षेत्र के लिए) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ बीएससी किया हो।
● बॉयलर अटेंडेंट, पद 03
● इलेक्ट्रिशियन, पद 04
● हॉर्टीकल्चर असिस्टेंट, पद 06
● मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद 02
योग्यता (उपरोक्त चारों के लिए) 10+2 सिस्टम के तहत विज्ञान विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण है।
आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो और अधिकतम आयु 25 से कम हो। आयु की गणना 01 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
स्टाइपेंड 7000 रुपये से 9000 रुपये।
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
प्रशिक्षण अवधि योग्यतानुसार 12 माह से लेकर 24 माह।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले पोर्टल (https//www.apprenticeshipindia.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन करें। टेक्निशियन/डिप्लोमा/ग्रेजुएट अप्रेंटिस नैट्स पोर्टल (nats.education.gov.in/) पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
● रजिस्ट्रेशन करने के बाद आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइट (https//rcfltd.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं। यहां Dec 10Engagement of ACT Apprentices – 2024 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। अगले पेज पर डाउनलोड एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर आवेदन पूर्व दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इससे आवेदन करने में सुविधा होगी। आवेदित पद का चयन करें।
● अब नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें। नियुक्ति स्थल का चयन करें।
● इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि सहित मांगी गई अन्य व्यक्तिगत जानकारियां भरें। पत्राचार, स्थायी निवास पता आदि दर्ज करने के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवरण दें।
● पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप मे अपलोड करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सब्मिट कर दें।
● आवेदन को सब्मिट करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट होगा।
● प्रिंट बटन पर क्लिक कर इसका एक प्रिंट निकाल लें। शॉर्टलिस्ट किए जाने पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
● अभ्यर्थियों को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र आदि संबंधित दस्तावेजों की मूल एवं स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी भी लेकर आना होगा।
● आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024, शाम 05.00 बजे तक
● प्रशिक्षण अवधि 12 माह से लेकर 24 माह
● चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता के आधार पर।
● ई-मेल आईडी apprentice2024@rcfltd.com
● आधिकारिक वेबसाइट https//rcfltd.com
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए अंग्रेजी में दक्षता जरूरी है।
बच्चे की पढ़ाई हर किसी का सपना होता है कि उसका बच्चा किसी अच्छे संस्थान से डिग्री लें।
रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586