केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 60 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके तहत एप्लीकेशन डेवलपर्स, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट, डाटा एनालिस्ट, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा इंजीनियर, डाटा माइनिंग एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्ट आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर, कुल पद : 60
( कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● एप्लीकेशन डेवलपर्स पद : 07
● क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर पद : 02
● क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट पद : 02
● डाटा एनालिस्ट पद : 01
● डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर पद : 09
● डाटा इंजीनियर पद : 02
● डाटा माइनिंग एक्सपर्ट पद : 02
● डाटा साइंटिस्ट पद : 02
● एथिकल हैकर एंड पेनेट्रेशन टेस्टर पद : 01
● एक्सट्रेक्ट ट्रांसफॉर्म एंड लोड पद : 02
● जीआरसी एनालिस्ट-आईटी, गवर्नेंस, आईटी रिस्क एंड कंप्लायंस पद : 01
● इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट पद : 02
● नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर पद : 06
● नेटवर्क सिक्योरिटी एनालिस्ट पद : 01
● ऑफिसर (आईटी) एपीआई मैनेजमेंट पद : 03
● ऑफिसर (आईटी) डाटाबेस/ पीएल एसक्यूएल पद : 02
● ऑफिसर (आईटी) डिजिटल बैंकिंग पद : 02
● प्लेटफार्म एडमिनिस्ट्रेटर पद : 01
● प्राइवेट क्लाउड वीएमवेयर एडमिनिस्ट्रेटर पद : 01
● सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर एनालिस्ट पद : 02
● सॉल्युशन आर्किटेक्ट पद : 01
● सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर पद : 08
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन ब्रांच में बीई/बीटेक हो। या
● कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन ब्रांच में एमई/ एमटेक हो।
● न्यूनतम 60 अंकों के साथ 10वीं/12वीं/स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान (पैकेज) : 18 लाख से 27 लाख रुपये प्रति वर्ष।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में प्रोफेशनल नॉलेज से 75 और लॉजिकल रीजनिंग से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती होगी।
● लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
● साक्षात्कार भी 100 अंक का होगा।
इन शहरों में होगी परीक्षा
● दिल्ली/ एनसीआर, गुरुग्राम, बरेली, लखनऊ, देहरादून, पटना, रायपुर, अहमदाबाद/गांधीनगर, बड़ौदा, भोपाल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मोहाली, एर्नाकुलम, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद/सिकंदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, मुंबई/एमएमआर/नवी मुंबई/ठाणे, नागपुर, पुणे और विशाखापत्तनम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● अभ्यर्थियों को 850 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
● एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये देय होगा।
● भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://canara bank.com/) पर जाएं। वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें।
● होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे करियर्स पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Recruitment Project -1/2025 – Engagement of Specialist Officers on contract basis पर क्लिक करें।
● नये पेज पर Click Here to Download English Version पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और Click Here to Apply Online विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर बायीं ओर ‘Click here for New Registration’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
● फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
● दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
● तीसरा भाग यानी डिटेल्स में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग प्रीव्यू का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।
● पांचवें भाग में मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● ऑनलाइन जमा हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट (https://canara bank.com/)
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु की बंपर भर्तियां।
रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586