द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटोरोलॉजी (आईआईटीएम) पुणे में 49 पदों पर भर्ती।
द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटोरोलॉजी (आईआईटीएम), पुणे ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I, प्रोग्राम मैनेजर समेत कुल 49 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईआईटीएम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2024 है। पदों से संबंधित योग्यता आदि महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II, पद 05
य्ाोग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ एमएससी/एमई/ एमटेक की डिग्री एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो।
वेतनमान 67,000 रुपये।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I, पद 09
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक हो। या फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स/मेटोरोलॉजी आदि संबंधित क्षेत्र में एमएससी/एमई/एमटेक हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम हो।
वेतनमान 56,000 रुपये।
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, पद 01
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीई/ बीटेक हो। या एटमॉस्फियरिक सांइस/ जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग में एमएससी किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्षों तक कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो।
वेतनमान 42,000 रुपये।
प्रोजेक्ट एसोसिएट-II, पद 02
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।
● साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो। या फिजिक्स/ केमिस्ट्री से एमएससी की डिग्री हो।
वेतनमान 28,000 से 35,000 रुपये।
प्रोजेक्ट एसोसिएट-I, पद 32
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीई/बीटेक हो। या फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ क्लाइमेट साइंस आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर हो।
वेतनमान 25,000 से 31,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट
● आयु की गणना 05 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। ऊपरी आयु में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रकिया
● सबसे पहले अभ्यर्थी द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटोरोलॉजी (आईआईटीएम), की आधिकारिक वेबसाइट (www.tropmet.res.in) पर लॉगइन करें।
● होमपेज पर ऊपर दिखाई दे रहे करियर्स सेक्शन में जाएं। खुलने वाले पेज पर कइनोटिफिकेशन दिखाई देगे इनमें से Advertisement No PER/07/ 2023 dt. 21st November, 2024 Phase – III नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसपर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। यहां सामने ही ‘ऑनलाइन अप्लाई’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। नए पेज पर ‘लॉगइन’ और ‘रजिस्ट्रेशन’ का विकल्प दिखेगा। पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी ‘रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर पंजीकरण का पेज खुल जाएगा। अभ्यर्थी यहां मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
● नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। सबसे पहले पोस्ट कोड दर्ज करें। इसके बाद अपने नाम सहित मांगी गई अन्य व्यक्तिगत जानकारियां भरें। अगले चरण में अपनी इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। फोटो की फाइल का आकार 10 केबी से 50 केबी के बीच और हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
● अंत में फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों के सही होने पर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक कर दें। इससे आवेदन-पत्र सब्मिट हो जाएगा। आवेदन-पत्र सब्मिट करने से पहले इसक एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
● आवेदन शुल्क कोई शुल्क देय नहीं है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट https//www.tropmet.res.in
● ई-मेल sadixit@tropmet.res.in
● हेल्पलाइन नंबर 91-20-2590-4200
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर में 106 पदों पर भर्ती।