डीआरडीओ नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला विशाखापत्तनम में 53 पदों पर भर्ती।
डीआरडीओ, नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम ने विभिन्न ब्रांच में वर्ष 2024-25 के लिए कुल 53 ट्रेड अप्रेंटिस , ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशयन अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अभ्यर्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यतानुसार नैट्स पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है।
अप्रेंटिस, कुल पद : 53
(ब्रांच के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 24
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो ।
इन ट्रेड में होगी भर्ती : फोटोग्राफर/डिजिटल फोटोग्राफर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, डीजल/मोटर मेकेनिक, कोपा और मशीनिस्ट ।
स्टाइपेंड : संस्थान तय करेगा।
टेक्निशियन अप्रेंटिस, कुल पद : 15
योग्यता : संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
इन ब्रांच में भर्ती : डीसीसीपी/ इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ केमिकल इंजीनियरिंग/ खाद्य विज्ञान एवं गुणवत्ता नियंत्रण या होटल प्रबंधन।
स्टाइपेंड : 8000 रुपये।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद : 14
योग्यता : संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री हो।
इन ब्रांच में होगी भर्ती : इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ नेवल आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन।
स्टाइपेंड : 9000 रुपये।
प्रशिक्षण की अवधि : एक वर्ष ।
आयु सीमा : संस्थान तय करेगा।
चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले एनएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी फिर से एनएपीएस पोर्टल (www.apprenticeshipindia .gov.in) जाएं। जिस ट्रेड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके आगे दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सामने लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा।
● रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें। इससे आवेदन-फॉर्म खुल जाएगा। यहां आवेदन-फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और कैप्चा भर कर सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए एनएटीएस (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पोर्टल (www.mhrdnats.gov.in) पर जाएं।
● होमपेज पर ‘एनरोल’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियों को भरें। फिर ‘प्रीव्यू एंड कंफर्म’ करके सब्मिट कर दें। अब लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें। इससे आवेदन-पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट कर दें।
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर (एओसी) सिकंदराबाद, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार 723 पदों पर भर्ती।
ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किन रेल लाइनों की नींव रखी ?