आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर (एओसी) सिकंदराबाद, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार 723 पदों पर भर्ती।
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर (एओसी) सिकंदराबाद, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन समेत 723 रिक्तियां भरी जाएंगी। अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश में कहीं भी की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 20 दिसंबर 2024 तक खुले रहेंगे। पद, योग्यता, चयन, आवेदन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी जा रही है…
ग्रुप-सी, कुल पद : 723 (अनारक्षित-309)
(पद के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
ट्रेड्समैन मेट, पद : 389 (अनारक्षित-159)
फायरमैन, पद : 247 (अनारक्षित-102)
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष योग्यता हो।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, पद : 27 (अना.-12)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।
मटेरियल असिस्टेंट, पद : 19 (अनारक्षित-10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो। या मटेरियल मैनेजमेंट/इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिप्लोमा किया हो।
टेली ऑपरेटर ग्रेड –II, पद : 14 (अनारक्षित-07)
योग्यता : 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। अंग्रेजी मुख्य भाषा के रूप में शामिल हो। प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज (पीबीएक्स) को संभालने में दक्ष हो।
एमटीएस, पद : 11 (अनारक्षित-07)
योग्यता : दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
कारपेंटर एंड ज्वाइनर, पद : 07 (अनारक्षित-05)
पेंटर एंड डेकोरेटर, पद : 05 (अनारक्षित-04)
योग्यता (दोनों पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या कार्यानुभव हो।
सिविल मोटर ड्राइवर, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होने के साथ ही दो वर्ष का ड्राइविंग अनुभव भी हो।
वेतनमान : मटेरियल असिस्टेंट पद के लिए 29,200 से 92,300 रुपये। एमटीएस और ट्रेड्समैन मेट पद के लिए 18,000 से 56,900 रुपये। अन्य पदों के लिए 19,900 से 63,200 रुपये देय होगा।
आयु सीमा
● मटेरियल असिस्टेंट और सिविल मोटर ड्राइवर के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। अन्य पदों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो।
● अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को तीन वर्ष, ओबीसी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा, स्किल एंड फिजिकल/एंड्योरेंस टेस्ट, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 50-50 और न्यूमेरिक एप्टीट्यूड एवं जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न होंगे।
● परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
● नोट : चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
इन क्षेत्रों में होगी नियुक्ति
● पूर्वी क्षेत्र : असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर
● पश्चिमी क्षेत्र : दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा
● उत्तरी क्षेत्र : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
● दक्षिणी क्षेत्र : महाराष्ट्र, तेलांगना और तमिलनाडु
● दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र : राजस्थान और गुजरात
● मध्य पश्चिम क्षेत्र : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
● मध्य पूर्वी क्षेत्र : पश्चिम बंगाल, झारखंड और सिक्किम
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट (https://aocrecruitment.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नोटिसेज सेक्शन में जाएं।
● यहां 30-11-2024 Online application filling starts on 02 December 2024 0001 hours, and the last date to submit application is 22 December 2024 2359 hours. नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। आवेदन करने से पूर्व इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर क्रिएट न्यू अकांउट पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। कैप्चा भरें और रजिस्टर लॉगइन पर क्लिक करें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन नेम और कैप्चा भरकर लॉगइन करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद अपने पहचान पत्र और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन कर अपलोड करें। शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी जेपीईजी/जेपीजी प्रारूप में अपलोड करें।
● निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरने के बाद इसकी जांच कर लें। अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
● आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2024
● प्रोबेशन पीरियड : दो वर्ष के लिए होगा।
● आधिकारिक वेबसाइट : https://aocrecruitment.gov.in
● ई-मेल आईडी : tuskercrc-2021@gov.in
● हेल्पलाइन नंबर : 9492019202
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) में असिस्टेंट कमांडेंट के 140 पदों पर भर्ती।
ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किन रेल लाइनों की नींव रखी ?