You are currently viewing बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 518 पदों पर प्रोफेशनल्स की भर्ती।
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 518 पदों पर प्रोफेशनल्स की भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 518 पदों पर प्रोफेशनल्स की भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 518 पदों पर प्रोफेशनल्स की भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 518 प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियुक्तियां सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट, फोरेक्स और आईटी विभागों में की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष का होगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

प्रोफेशनल, कुल पद : 518 (विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 350
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ध्यान दें 518 पद
आवेदन शुल्क : 600 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। 
■ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च 2025 
■ प्रोबेशन पीरियड : एक वर्ष का होगा ।
■ आधिकारिक वेबसाइट: https://www.bankofbaroda.in ई-मेल आईडी : helpdesk.cppc@bankofbaroda.com
फाइनेंस से एमबीए या पीजीडीएम किया हो।
■ पदानुसार न्यूनतम तीन से 10 वर्ष का कार्यानुभव हो । रिस्क मैनेजमेंट, पद : 35
(पद के अनुसार रिक्तियां)
■ सीनियर मैनेजर – इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट योग्यता (उपरोक्त पाच पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/ पीजीडीएम या सीए किया हो। संबंधित क्षेत्र में पदानुसार न्यूनतम तीन से पांच वर्ष का कार्यानुभव हो ।
■ सीनियर मैनेजर- क्लाइमेट रिस्क
■ चीफ मैनेजर- क्लाइमेट रिस्क
पद : 03 पद : 02 पद : 01
योग्यता (उपरोक्त तीन पदों के लिए) : पर्यावरण विज्ञान/ भूगोल में स्नातकोत्तर की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो । संबंधित क्षेत्र में पदानुसार न्यूनतम तीन से सात वर्ष का कार्यानुभव हो ।
■ मैनेजर – मॉडल वैलिडेशन
(पद के अनुसार रिक्तियां)
■ सीनियर मैनेजर-डेवलपर फुल स्टैक व
पद : 10
■ मैनेजर-डेवलपर फुल स्टैक
पद : 27
■ ऑफिसर-डेवलपर फुल स्टै
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर-डेवलपर फुल स्टैक एमईआरएन पद : 10
■ मैनेजर – पोर्टफोलियो मॉनीटरिंग एंड एक्सपोसर पद : 01 
■ सीनियर मैनेजर- सेक्टर / इंडस्ट्री एनालिस्ट पद : 01 
■ सीनियर मैनेजर – थीमैटिक स्टडी ऑन सेक्टर्स पद: 01 मैनेजर – इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट
पद : 02
■ मैनेजर-डेवलपर फुल स्टैक म
पद : 28
पद : 01
■ ऑफिसर-डेवलपर फुल स्टैक एमईआरएन
पद : 15
■ ऑफिसर- क्लाउड इंजीनियर
पद : 10
■ मैनेजर- क्लाउड इंजीनियर
पद : 20
■ ऑफिसर-एआई इंजीनियर
पद : 10
■ मैनेजर- क्लाइमेट रिस्क
■ मैनेजर-एआई इंजीनियर
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर-एआई इंजीनियर
पद : 10
■ ऑफिसर-एपीआई डेवलपर
पद : 10
■ मैनेजर – एपीआई डेवलपर
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर-एपीआई डेवलपर
पद : 10
■ मैनेजर-नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
पद : 20
■ ऑफिसर-नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर- मॉडल वैलिडेशन
■ मैनेजर-सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
पद : 20
■ मैनेजर – एनालिस्ट
■ ऑफिसर-सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर – एनालिस्ट
■ सीनियर मैनेजर-डाटाबेस एडमि. (एसक्यूएल)
पद : 05
■ मैनेजर- मॉडल डेवलपमेंट
■ सीनियर मैनेजर-डाटाबेस एडमि. (ओरेकल)
पद : 05
■ मैनेजर – डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
पद : 10
■ ऑफिसर-डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
■ सीनियर मैनेजर डाटा साइंटिस्ट
■ मैनेजर डाटा साइंटिस्ट
■ ऑफिसर-डाटा साइंटिस्ट
पद : 05
■ सीनियर मैनेजर – डाटा इंजीनियर
पद : 05
■ मैनेजर – डाटा इंजीनियर
पद : 10
■ ऑफिसर- डाटा इंजीनियर
पद : 05
■ ऑफिसर-फिनेकल डेवलपर
पद : 05
पद : 10
■ सीनियर मैनेजर-फिनेकल डेवलपर
■ मैनेजर-फिनेकल डेवलपर
■ सीनियर मैनेजर-इंटरप्राइज आर्किटेक्ट
पद : 10 पद : 05
पद : 10
पद : 05 पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई / बीटेक/एमई/ एमटेक या एमसीए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में पदानुसार न्यूनतम एक से छह वर्ष का कार्यानुभव हो ।
ट्रेड एंड फॉरेक्स, पद : 97
(पद के अनुसार रिक्तियां)
■ मैनेजर-ट्रेड फाइनेंस ऑपरेशंस
पद : 50
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो । 
■ विदेशी मुद्रा में प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
■ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो । 
■ मैनेजर-फॉरेक्स एग्जिबिशन एंड रिलेशनशिप पद : 40 
■ सीनियर मैनेजर-फॉरेक्स एग्जिबिशन एंड रिले. पद : 05 
■ चीफ मैनेजर-फॉरेक्स एग्जिबिशन एंड रिलेशनशिप पद: 01 
■ चीफ मैनेजर-फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस एंड करेस्पोंडेंट बैंकिंग रिलेशनशिप योग्यता (उपरोक्त चार पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सेल्स/ मार्केटिंग / बैंकिंग या
पद : 01
पद : 02
पद : 01
पद : 03
पद : 02
पद : 02
पद : 01
■ सीनियर मैनेजर- मॉडल डेवलपमेंट योग्यता (उपरोक्त छह पद) : कंप्यूटर विज्ञान / डेटा विज्ञान/ गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र या वित्त में स्नातकोत्तर डिग्री हो ।
■ पदानुसार न्यूनतम तीन से पांच वर्ष का कार्यानुभव हो । 
■ मैनेजर- क्रेडिट रिस्क / डिजिटल रिस्क
पद : 05 
■ सीनियर मैनेजर- क्रेडिट रिस्क / डिजिटल रिस्क पद : 04 
■ चीफ सीनि. मैनेजर- क्रेडिट रिस्क / डिजिटल रिस्क पदः 02
 ■ सीनियर मैनेजर- बैंक एनबीएफसी एंड एफआई सेक्टर क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट पद : 01 योग्यता (उपरोक्त चार पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए (फाइनेंस)/ सीए या सीएफए किया हो। संबंधित क्षेत्र में पदानुसार न्यूनतम तीन से सात वर्ष का कार्यानुभव हो । सिक्योरिटी, पद : 36
(पद के अनुसार रिक्तियां) 
■ मैनेजर – सिक्योरिटी
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो ।
पद : 36
■ सेना/ नौसेना या वायुसेना में न्यूनतम पांच साल की कमीशन सेवा वाला अधिकारी हो । या प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से ऊपर का अधिकारी हो ।
वेतनमान : पदानुसार 48,480 से 1,20,940 रुपये। आयु सीमा
■ पदानुसार न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष हो ।
आयु की गणना 01 फरवरी 2025 के आधार पर होगी। 
■ अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी ।
चयन प्रक्रिया
■ ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य
उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। परीक्षा का प्रारूप
■ ऑनलाइन परीक्षा 225 अंक की होगी, जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
■ तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक रुझान से 25- 25 और व्यवसायिक ज्ञान से 75 प्रश्न होंगे।
■ परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी । प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी। इन शहरों में होगी परीक्षा
■ बरेली, लखनऊ, हमीरपुर, देहरादून, दिल्ली / एनसीआर, पटना, गांधीनगर ( अहमदाबाद), बेंगलुरु, बड़ौदा, भोपाल, भुवनेश्वर, मोहाली (चंडीगढ़), चेन्नई, एर्नाकुलम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई/नवी मुंबई/ठाणे/एमएमआर, नागपुर, (पणजी) गोवा, पुणे, रायपुर और विशाखापत्तनम । 
 
आवेदन शुल्क
■ 600 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों लिए 100 रुपये।
■ शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया
■ सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofbaroda.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे नीचे ‘करियर्स’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘करंट अपर्म्युनिटीज’ के नीचे नो मोर पर क्लिक करें। 
■ नये पेज पर कई नोटफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Recruitment of Professionals on Regular Basis for Various Departments Advt No. BOB/HRM/REC/ADVT पर क्लिक करें। 
■ खुलने वाले पेज पर Advertisement Regular_ 19.02.2025.pdf पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें। 
■ पिछले पेज पर वापस जाएं और Apply now पर क्लिक करें। नये पेज पर जिस विभाग के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन कर नीचे रजिस्टर पर क्लिक करें। 
■ नए पेज पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप खुल जाएगा। फॉर्म के छह भाग नजर आएंगे।
■ पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें नाम, मोबाइल नंबर
और ई-मेल आईडी दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्सट’ पर क्लिक कर दें। इसके पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा । 
■ दूसरा भाग ‘फोटो एंड सिग्नेचर’ का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। तीसरा भाग यानी ‘डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग ‘प्रीव्यू’ का है। इस भाग से सूचनाओं की जांच करें। 
■ पांचवें भाग में मांगे गए अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। छठा यानी अंतिम भाग ‘पेमेंट’ का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।

Rupesh Kumar

रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में। रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है। Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586

Leave a Reply