बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 36 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन यहां से करें।
भारतीय नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स के माध्यम से चुने गए अभ्यर्थियों को नौसेना में अधिकारी के तौर पर परमानेंट कमीशन (पीसी) दिया जाएगा। कोर्स की शुरुआत जुलाई 2025 से होगी। इसके लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। जेईई (मेन) 2024 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां आगे पढ़ें।
10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम, कुल पद 36
योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) में कुल 70 अंक प्राप्त हो।
● दसवीं या 12वीं में इंग्लिश में न्यूनतम 50 अंक हो।
● जेईई (मेन) 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त हो।
वेतनमान सब लेफ्टिनेंट पद पर 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये मिलेगा।
बीमा एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा।
आयु सीमा आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2006 और 01 जुलाई 2008 के बीच में होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
● जेईई (मेन) 2024 परीक्षा में प्राप्त वैलिड स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
● कद 157 सेंटीमीटर।
● वजन उम्र और कद के सही अनुपात में।
● दृष्टि क्षमता दूर दृष्टि क्षमता 6/6 और 6/9 हो।
● टैटू शरीर पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
यहां होगा एसएसबी इंटरव्यू
● बेंगलुरु, भोपाल, विशाखापट्टनम और कोलकाता।
यहां होगी ट्रेनिंग
● ट्रेनिंग का आयोजन केरल के एझिमाला में स्थित इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) में होगा।
● चयनित उम्मीदवारों को अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (फॉर एग्जिक्यूटिव ब्रांच), मेकेनिकल इंजीनियरिंग (फॉर इंजीनियरिंग ब्रांच, जिसमें नेवल आर्किटेक्ट स्पेशलाइजेशन शामिल हो) या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (फॉर इलेक्ट्रिकल ब्रांच) में चार वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाएगा। कोर्स पूरा करने के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा बीटेक डिग्री प्रदान की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारतीय नौसेना की वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर व्हाट्स न्यू के सामने Application window for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Jul 2025 course will be live from 06 Dec to 20 Dec 2024.भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। सेलेक्ट करेस्पॉन्डेंस स्टेट और कैप्चा भरकर सेव कर दें।
● नये पेज पर ‘क्रिएट न्यू अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी जनरेट करें।
● आपके ईमेल और मोबाइल नंबर, दोनों पर ओटीपी आएगा। दोनों को दर्ज कर इन्हें सत्यापित करें। इसके बाद आपको नेवी द्वारा एक ई-मेल प्राप्त होगा। इसमें आपकी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कन्फर्मेशन लिंक दिया होगा। आप कंफर्मेशन के लिए ‘क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करें।
● अब लॉगइन सेक्शन में ई-मेल आईडी, पासवर्ड दर्ज कर ‘लॉगइन’ पर क्लिक कर दें। फिर ‘ऑफिसर एंट्री’ सेक्शन और फिर अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे भर लें और दस्तावेज को अपलोड कर दें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय,धारवाड़ ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें फोरेंसिक केमिस्ट्री,फोरेंसिक साइंस आदि विषय हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद 07
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● फोरेंसिक केमिस्ट्री पद 01
● फोरेंसिक साइंस पद 01
● कंप्यूटर साइंस/साइबर सिक्योरिटी पद 03
● फोरेंसिक फिजिक्स पद 01
● मैथमेटिक्स पद 01
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 60 अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या पीएचडी हो।
● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक से दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान 90,000 रुपये।
आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम हो ।
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● 500 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
● वेबसाइट https//dharwad.nfsu.ac.in
● ईमेल आईडी info@nfsu.ac.in
● हेल्प लाइन नंबर (079) 239 77103
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ऑनलाइन आवेदन शुरू।
किस संगठन ने महिलाओं के लिए टियारा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया ?
रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586