भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में कंप्यूटर साइंस और अन्य 229 पदों पर भर्ती।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने बेंगलुुरु सहित अन्य परियोजना इकाइयों के लिए इंजीनियर के 229 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस आदि विभागों में की जाएंगी। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 10 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा।
इंजीनियर (फिक्स्ड टेन्योर), पद 229
(विभागों के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
● इलेक्ट्रॉनिक्स, पद 85 ● मेकेनिकल, पद 52
● कंप्यूटर साइंस, पद 90 ● इलेक्ट्रिकल, पद 02
योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री हो।
वेतनमान 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये।
आयु सीमा
● अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● ऊपरी आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच एवं दिव्यांग अभ्यर्थी को दस वर्ष की छूट होगी।
चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 472 रुपये देय होगा।
● भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। एससी/ एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https//bel-india.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर्स सेक्शन के अंदर जॉब नोटिफिकेशंस पर क्लिक करें। नयेे पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन Advertisement for the post of Fixed Tenure Engineers for BEL Bangalore Complex and other Project sites के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़कर पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। क्रिएट लॉगइन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। पिछले पेज पर वापस आएं। ऑलरेडी लॉगइन पर क्लिक करके ईमेल आईडी, आवेदित पद का नाम और पासवर्ड डालकर सब्मिट करें।
● आवेदन पत्र खुल जाएगा। दिए गए निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं शुल्क भुगतान की रसीद का प्रिंट निकालकर रख लें।
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी 336 पदों पर भर्ती।