भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) में 650 पदों पर भर्ती।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) के लिए स्नातक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जिसमें छह माह की पढ़ाई, दो माह की इंटर्नशिप और चार माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल है। रिक्त पदों की संख्या 650 है। प्रशिक्षण के बाद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर तैनाती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
■ सामान्य वर्ग
■ एससी वर्ग
■ एसटी वर्ग
■ ईडब्ल्यूएस
■ ओबीसी वर्ग
पद : 260
पद : 100
पद : 54
पद : 65
पद : 171
■ न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
■ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
■ लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी, जिसमें 200 प्रश्न
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)
ध्यान दें
650
पद
■ आवेदन शुल्क : 1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2025
बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
■ तार्किक तर्क से 60, अंग्रेजी से 40, मात्रात्मक योग्यता से 40 और सामान्य/बैंकिंग जागरुकता से 60 प्रश्न होंगे।
■ परीक्षा अवधि दो घंटे होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।
1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ मोबाइल वॉलेट /इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा । पाठ्यक्रम शुल्क
■ तीन लाख रुपये देय होगा ।
■ सबसे पहले भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.idbibank .in/) पर जाएं। होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे ‘करियर्स’ पर क्लिक करें।
■ खुलने वाले पेज पर बांयी ओर करियर्स के नीचे करंट ओपनिंग्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
■ नये पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Junior Assistant Manager Through PGDBF – 2025-26 (New) के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट विकल्प पर क्लिक करें ।
■ नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल
डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी पात्रता को अच्छी तरह जांच लें।
■ आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।
■ नए पेज पर दायीं ओर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
■ फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्सट’ पर क्लिक कर दें ।
■ दूसरा भाग ‘फोटो एंड सिग्नेचर’ का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
■ तीसरा भाग यानी ‘डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग ‘प्रीव्यू’ का होगा। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।
■ पांचवां यानी अंतिम भाग ‘पेमेंट’ का है । जिस पर जाकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
■ शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद एक ई-रिसीट प्राप्त हो जाएगी। अब ई-रिसीट और ऑनलाइन जमा हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586