भारतीय नौसेना ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) में 15 पदों पर भर्ती।

भारतीय नौसेना ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) में 15 पदों पर भर्ती।

भारतीय नौसेना ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) में 15 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ये भर्तियां जून-2025 बैच के लिए की जाएंगी। अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां आगे पढ़ें।

एसएससी एग्जिक्यूटिव (आईटी), कुल पद 15

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ एमएससी या बीई/ बीटेक हो। या

● कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ सॉफ्टवेयर सिस्टम/ साइबर सिक्योरिटी/ सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड नेटवर्किंग/ कंप्यूटर सिस्टम एंड नेटवर्किंग/ डाटा एनालिटिक्स/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच में न्यूनतम 60 अंकों के साथ एमटेक की डिग्री हो। या

● बीसीए/ बीएससी (कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के साथ न्यूनतम 60 अंकों के साथ एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है।

● मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 60 अंक हासिल किए हो।

वेतनमान सब लेफ्टिनेंट पद के लिए 56,100 रुपये।

आयु सीमा

● आवेदक का जन्म 02 जुलाई 2000 और 01 जनवरी 2006 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया

● एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। इंटरव्यू की प्रक्रिया पांच दिन चलेगी। यह दो चरणों में होगा।

● पहला चरण एक दिन का होगा। इसमें इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन शामिल है। इसमें सफल होने पर ही दूसरे चरण में शामिल हो सकेंगे।

● दूसरा चरण चार दिन चलेगा। इसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू होगा। इस चरण में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।

● पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।

शारीरिक मापदंड

● कद न्यूनतम 157 सेंटीमीटर।

● वजन उम्र और कद के सही अनुपात में।

● दृष्टि क्षमता दूर दृष्टि क्षमता 6/6 और 6/9 हो। यह क्षमता चश्मे के साथ दोनों आंखों की 6/6 हो।

● टैटू शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थाई टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार कर लिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.joinindiannavy.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर What’s New के आगे Application window for SSC (IT) Entry Jun 2025 course live from 29 Dec 2024 to 10 Jan 2025. पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। यहां होमपेज पर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें।

● ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा।

● सेलेक्ट कोरेस्पॉन्डेंस स्टेट और कैप्चा भरकर सेव करने नया पेज खुल जाएगा।

● अब यहां बाईं ओर ‘क्रिएट न्यू अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

● मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर कर लें।

● अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।

● वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। प्रत्येक चरण में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें और सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करते जाएं।

● छठे चरण में मांगे गए दस्तावेजों,जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) डॉमिसाइल, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

● फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड का साइज 100 केबी से ज्यादा न हो। वहीं, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और डॉमिसाइल का साइज एक एमबी से ज्यादा न हो।

● पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में ‘सब्मिट’ करें। इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● आवदेन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे भविष्य के लिए अपने पास संभाल कर रख लें।

● आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025

● बैच जून-2025

● आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in

● ईमेल आईडी officer@navy.gov.in

महत्वपूर्ण लिंक

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर झारखंड में 107 पदों पर भर्ती।

पंजाब में सौर पंप लगाने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) के किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी का प्रतिशत क्या है ?

Leave a Comment