भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) में असिस्टेंट कमांडेंट के 140 पदों पर भर्ती।
भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी एवं टेक्निकल) के 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां 2026 बैच के लिए होंगी। चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं…
असिस्टेंट कमांडेंट, कुल पद 140
(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
जनरल ड्यूटी, पद 110 (अनारक्षित-40)
योग्यता न्यूनतम 60 अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो।
● न्यूनतम 55 अंकों के साथ 12वीं पास हो। साथ ही 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान का अध्ययन किया हो।
टेक्निकल (मेके./इले./इलेक्ट्रा.), पद 30 (अना.-15)
योग्यता मेकेनिकल के लिए न्यूनतम 60 अंकों के साथ नौसेना वास्तुकला/ मेकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोटिव प्रोडक्शन /डिजाइन/ एयरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की हो।
● इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 60 अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ दूरसंचार/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ पावर इंजीनियरिंग/ पावर इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग की हो।
● न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास हो। 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान का अध्ययन किया हो।
वेतनमान 56,100 से 2,25,000 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी।
● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग (एनसीएल) को तीन वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● कॉमन एडमिशन टेस्ट होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक चयन बोर्ड (पीएसबी) और अंतिम चयन बोर्ड (एफएसबी) के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● कॉमन एडमिशन टेस्ट 400 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● अंग्रेजी, तर्कशक्ति, सामान्य विज्ञान एवं गणित, सामान्य ज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● परीक्षा अवधि 02 घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी।
शारीरिक मापदंड
● लंबाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर। पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्र के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट होगी।
● सीना सही अनुपात में हो। फुलाने पर सीने की माप मूल आकार से पांच सेंटीमीटर अधिक होनी चाहिए।
● वजन कद और आयु के सही अनुपात में हो।
● दृष्टि क्षमता एक आंख की 6/6 और दूसरी की 6/9 हो।
आवेदन शुल्क
● 300 रुपये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट (https// joinindiancoastguard.cdac.in/cgcat) पर जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल कर रहे Advertisement for CGCAT 2026 batch लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। यहां नीचे बाईं ओर दिए (ऑफिसर सीजीसीएटी-2026) बॉक्स पर जाएं। खुलने वाले पेज पर नीचे रजिस्ट्रेशन टू क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। अब प्राप्त ओपीटी को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
● पिछले पेज पर फिर से वापस आएं। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
● नये पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई बाकी जानकारियों को दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
● निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इससे आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जमा हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) दिल्ली में 30 पदों पर भर्ती।
ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किन रेल लाइनों की नींव रखी ?