भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी 336 पदों पर भर्ती।

भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी 336 पदों पर भर्ती।

भारतीय वायुसेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में 336 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट)-01/2025 का आयोजन किया जाएगा। इन ब्रांच के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियां परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमिशन के आधार पर होंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

फ्लाइंग ब्रांच, कुल पद 21

● पुरुष 12, महिला 09

योग्यता मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। दोनों विषयों में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो। या

● न्यूनतम 60 अंकों के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या

● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।

आयु सीमा

● न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम हो। यानी आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद 148

(विषयों के आधार पर योग्यता का विवरण)

एरोनॉटिकल इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद 95

● पुरुष 68, महिलाएं 27

योग्यता मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास हो। इस स्तर पर मैथ्स और फिजिक्स में 50-50 फीसदी अंक हो।

● संबंधित ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त किया हो। विषयों की सूची के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। या

● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।

एरोनॉटिकल इंजीनियर (मेकेनिकल), पद 53

● पुरुष 39, महिलाएं 14

योग्यता मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर मैथ्स और फिजिक्स में 60-60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।

● इसके बाद इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय स्नातक या इंटिग्रेटेड पीजी डिग्री हो। या

● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ‘ए’ एंड ‘बी’ परीक्षा 60 अंकों के साथ पास की हो।

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद 94

(विषयों के आधार पर योग्यता का विवरण)

वीपन सिस्टम्स, पद 14

● पुरुष 11, महिलाएं 03

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास हो। साथ ही गणित और विज्ञान विषयों में न्यूनतम 50 अंक प्राप्त हो।

● न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या बीई/ बीटेक की डिग्री हो।

एडमिनिस्ट्रेशन, पद 42

● पुरुष 31, महिलाएं 11

लॉजिस्टिक्स, पद 13

● पुरुष 10, महिलाएं 03

योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए ) न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। या फिर एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ‘ए’ एंड ‘बी’ परीक्षा 60 अंकों के साथ पास की हो।

अकाउंट्स, पद 11

● पुरुष 09, महिलाएं 02

योग्यता न्यूनतम 60 फीसदी औसत अंकों के साथ बीकॉम डिग्री प्राप्त हो। या न्यूनतम 50 प्रतिशत औसत अंकों के साथ कॉमर्स में पीजी डिग्री या सीए/ आईसीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा पास की हो।

एजुकेशन, पद 07

● पुरुष 05, महिलाएं 02

योग्यता किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो।

मेटियोरोलॉजी, पद 07

● पुरुष 05, महिलाएं 02

योग्यता न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और विज्ञान विषयों से बीएससी या बीई/ बीटेक की डिग्री हो।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों ब्रांच के लिए)

● 01 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष। आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2006 और 01 जनवरी 2006 के बीच में होना चाहिए।

वेतनमान 56,100 से 1,10,700 रुपये। मिलिट्री सर्विस पे 15,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

● सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के बाद उम्मीदवार को फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्रदान किया जाएगा।

● ट्रेनिंग के दौरान कैडेट के तौर पर अभ्यर्थी को स्टाइपेंड के रूप में 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एफकैट का आयोजन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 250 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा। भुगतान का लिंक आवेदन फॉर्म भरते वक्त प्राप्त होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट (https//afcat.cdac.in/AFCAT) जाएं। होमपेज पर AFCAT 01/2025 का विज्ञापन लिंक फ्लैश होता नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

● रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और न्यूज सेक्शन में रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।

● इस पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर रजिस्टर हियर के नीचे साइन अप पर क्लिक करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी जनरेट कर लें। इसके बाद कैप्चा भरकर साइनअप पर क्लिक करें। इससे पासवर्ड आपके ई-मेल एड्रेस पर प्राप्त होगा।

● पिछले पेज पर फिर वापस आएं और ई-मेल और पासवर्ड दर्ज कर साइन इन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को भर लें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता, कोर्स वरीयता और अपने पते की जानकारी दर्ज करें।

● इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन को जांचने के लिए ‘एप्लीकेशन प्रीव्यू’ सेक्शन में जाएं।

● सभी जानकारियां सही होने पर आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। साथ ही इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्‍य 391 पदों पर भर्ती।

दिसंबर 2024 में राजस्थान के किस शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 11 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा ?

Leave a Comment