भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) नई दिल्ली में 224 पदों पर भर्ती।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नई दिल्ली ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट कुल 224 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ऑफिशियल लैंग्वेज, अकाउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फायर सर्विस विभागों के लिए की जाएंगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत 11 राज्यों के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
फायर सर्विस, पद : 152 (अनारक्षित-63)
योग्यता : दसवीं के साथ मेकेनिकल / ऑटोमोबाइल या फायर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो । या 12वीं पास हो ।
■ उम्मीदवार के पास हल्का वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
वेतनमान : 31,000 से 92,000 रुपये।
सीनियर असिस्टेंट, कुल पद : 72 (अनारक्षित- 33)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
ऑफिशियल लैंग्वेज, पद : 04 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी विषय शामिल रहा हो ।
■ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो । अकाउंट्स, पद : 21 (अनारक्षित-10)
योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम या समकक्ष योग्यता हो ।
■ कंप्यूटर में एमएस ऑफिस का ज्ञान हो । संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो ।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई)
■ आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एएआई में एक वर्ष की अप्रेंटिशिप पूरा करने वाले एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है । ■ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 मार्च 2025 आधिकारिक वेबसाइट : www.aai.aero हेल्पलाइन नंबर : 02261306257
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 47 (अनारक्षित-22)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो ।
वेतनमान : 36,000 से 1,10,000 रुपये। आयु सीमा
■ न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो । आयु सीमा की गणना 05 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
■ अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया
■ लिखित परीक्षा, कंप्यूटर साक्षरता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
शारीरिक मानक (जूनियर असिस्टेंट- फायर सर्विस) लंबाई : पुरुषों के लिए 167 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर |
सीना (पुरुष) : 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और 5 सेंटीमीटर का फुलाव हो ।
वजन: पुरुषों के लिए 55 किलोग्राम वजन निर्धारित किया गया है। वहीं महिलाओं के लिए 45 किलोग्राम वजन निर्धारित किया गया है।
■ पुरुषों को 50 किलोग्राम रेत की बोरी को उठाना और 40 सेकेंड मे 50 मीटर की दूरी तक जाना होगा।
■ महिलाओं को 30 किलोग्राम रेत की बोरी को उठाना और 45 सेकेंड मे 50 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा।
■ पुरुषों और महिला उम्मीदवारों को 30 सेकेंड में पोल की एक तिहाई ऊंचाई पर चढ़ना होगा।
। पुरुषों और महिला उम्मीदवारों को 20 सेकेंड में रस्सी की एक तिहाई ऊंचाई पर चढ़ना होगा।
■ पुरुषों को 90 सेकेंड में और महिलाओं को 100 सेकेंड में सीढ़ी चढ़ना और उतरना होगा ।
■ दिल्ली/एनसीआर, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, देहरादून, रुड़की, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अम्बाला, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर, जम्मू, सांबा, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, भोपाल, इंदौर और जबलपुर।
■ 1000 रुपये। एएआई में एक वर्ष की अप्रेंटिशिप पूरा करने वाले एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
■ शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
■ सबसे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (www.aai.aero) पर जाएं।
■ होमपेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और ‘करियर्स’ पर क्लिक करें ।
■ नये पेज पर भर्तियों से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Recruitment Notification (Advt. 01/2025/NR) for filling up vacancies in Non-Executive cadres in Northern Region – AAI. के आगे क्लिक करें।
■ पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस जाएं और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
■ नये वेबपेज पर ‘कैंडिडेट लॉगइन’ के ठीक नीचे ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक कर नये वेबपेज पर जाएं।
■ अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर ‘सबमिट’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
■ फिर पिछले पेज पर जाएं और ‘कैंडिडेट लॉगइन’ के नीचे अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा भरकर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें।
■ नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गईं जानकारियां बारी-बारी दर्ज कर दें। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज आदि को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
■ अब संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। इसके बाद पूरे आवेदन पत्र को एक बार पढ़कर दी गई जानकारी सुनिश्चित कर लें।
■ अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन का प्रिंट निकालकर भवष्यि के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586