गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) में ऑफिसर सीनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती।
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) में ऑफिसर, सीनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रिक्त पदों की संख्या 261 है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है।
सीनियर इंजीनियर, कुल पद 98
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● रिन्यूबल एनर्जी पद 06
● बॉयलर ऑपरेशंस पद 03
● मेकेनिकल पद 30
● इलेक्ट्रिकल पद 06
● इंस्ट्रुमेंटेशन पद 01
● केमिकल पद 36
● गेल टेल (टीसी/टीएम) पद 05
● सिविल पद 11
योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) केमिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रुमेंटेशन/ पेट्रोकेमिकल आदि संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री एवं एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
सीनियर ऑफिसर, कुल पद 130
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
● फायर एंड सेफ्टी पद 20
● सी एंड पी पद 22
योग्यता (दोनों पदों के लिए) फायर/ फायर एंड सेफ्टी/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस सहित अन्य ब्रांच में इंजीनियारिंग की डिग्री हो। एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
मार्केटिंग, पद 22
योग्यता इंजीनियरिंग की डिग्री हो। एमबीए की डिग्री होने के साथ मार्केटिंग/ ऑयल एंड गैस/ पेट्रोलियम एंड एनर्जी/ एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर/ इंटरनेशनल बिजनेस में विशेषज्ञता हासिल हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो।
फाइनेंस एंड अकाउंट्स, पद 36
योग्यता सीए/ सीएमए हो। या संबंधित क्षेत्र में बीकॉम/ बीए/ बीएससी/ बीई/ बीटेक एवं एमबीए किया हो। न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
ह्यूमन रिसोर्सेज, पद 23
योग्यता स्नातक हो। एमबीए की डिग्री सहित पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस/ ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल हो। या स्नातक/ स्नातकोत्तर/ संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा हो। एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
लॉ, पद 02
योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होने के साथ ही एलएलबी किया हो। या पांच वर्ष की इंटिग्रेटेड एलएलबी डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन, पद 04
योग्यता स्नातकोत्तर हो। संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा एवं संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए) अधिकतम 28 वर्ष से कम हो।
मेडिकल सर्विसेज, पद 01
योग्यता एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम हो।
वेतनमान (उपरोक्त सभी पदों के लिए) 60,000 से 1,80,000 रुपये।
ऑफिसर, कुल पद 33
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
लैबोरेटरी, पद 16
योग्यता केमिस्ट्री में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। हाइड्रोकार्बन इंडस्ट्री में न्यूनतम तीन वर्षों का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष से कम हो।
सिक्योरिटी, पद 04
योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स ऑर्गनाइजेशन में बतौर इंस्पेक्टर तीन वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
ऑफिशियल लैंग्वेज, पद 13
योग्यता हिंदी/ हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। स्नातक स्तर पर अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया हो। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) 50,000 से 1,60,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट/ प्रोफिशियेंसी टेस्ट/ स्क्लि टेस्ट/ ग्रुप डिस्कशन/ साक्षात्कार/ दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य/ ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 200 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
● अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https//gailonline.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए करियर्स के विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर करियर एट गेल पर क्लिक करें। अगले पेज पर एप्लाइंग टू गेल के विकल्प पर क्लिक करें।
● यहां CAREER OPPORTUNITIES IN VARIOUS DISCIPLINES IN E1 E2 GRADE नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। पिछले पेज पर वापस आएं। ईमेल/यूजरनेम, पासवर्ड, ओटीपी दर्ज करें। कैप्चा भरकर लॉगइन करें।
● आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। मांगे गए दस्तावेज, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी एक-एक कर अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
● फाइनल प्रिव्यू बटन पर क्लिक कर भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
2024 असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए अंग्रेजी और तर्कशक्ति विषय की तैयारी ऐसे करें।