हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) में 41 पदों पर भर्ती।
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने विभिन्न विभाग में 41 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
इंजीनियर एवं अन्य, कुल पद : 41
(विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
● इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (अमोनिया), पद : 07
● इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (यूरिया), पद : 07
● इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (ओ/यू), पद : 11
योग्यता : 60 अंकों के साथ केमिकल/ केमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में दो से चार वर्ष कार्यानुभव हो।
● इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 08
● इंजीनियर/सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन), पद : 08
योग्यता : संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो और दो से चार वर्ष कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 40,000 से 1,50,000 रुपये ।
आयु सीमा : सीनियर इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम 32 वर्ष से कम हो, वहीं इंजीनियर पदों के लिए 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को तीन वर्ष,ओबीसी वर्ग को पांच एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट ।
चयन प्रक्रिया : संस्थान तय करेगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट : https://hurl.net.in
ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई), नई दिल्ली में टेक्निकल प्रोफेशनल के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित गए हैं। ये भर्तियां सीनियर सेक्टर एक्सपर्ट और सेक्टर एक्सपर्ट के तौर पर की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीईई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों को डाक के माध्यम से 03 फरवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेज दें।
सीनियर सेक्टर एक्सपर्ट/सेक्टर एक्सपर्ट,
कुल पद : 16
योग्यता : एनर्जी प्लानिंग/ सस्टेनेबल एनर्जी/ एनर्जी मैनेजमेंट आदि संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक या एमई/एमटेक की डिग्री एवं पांच से आठ वर्षों का कार्यानुभव हो।
एकमुश्त वेतनमान : सेक्टर एक्सपर्ट के लिए : 1.00 लाख रुपये। वहीं सीनियर सेक्टर एक्सपर्ट के लिए : 1.25 लाख रुपये।
आयु सीमा : सेक्टर एक्सपर्ट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष एवं सीनियर सेक्टर एक्सपर्ट के लिए 45 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 03 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट : beeindia.gov.in
यहां भेजें आवेदन
● ऑफिस ऑफ सेक्रेटरी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी, फोर्थ फ्लोर, सेवा भवन, आरकेपुरम, सेक्टर -1, नई दिल्ली-110066
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) झारखंड मे 228 पदों पर भर्ती।
![](https://tazabook.com/wp-content/uploads/2025/01/Rupesh-Kumar.jpg)
रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586