केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली में 212 पदों पर भर्ती।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली में 212 पदों पर भर्ती।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नई दिल्ली में ऑल इंडिया कॉम्पिटिटिव इग्जामिनेशन के जरिये 212 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये भर्तियां जूनियर असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट के पदों पर की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल 02 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक खुले रहेंगे। पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य विवरण नीचे दी गई है।

सुपरिटेंडेंट, पद : 142 (अनारक्षित 59)

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम हो।

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता हो। साथ ही कंप्यूटर/कंप्यूटर एप्लीकेशन (विंडोज, एमएस ऑफिस आदि) का ज्ञान हो।

वेतनमान : पे-लेवल-6 के तहत देय होगा।

जूनियर असिस्टेंट, पद : 70 (अनारक्षित 05)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता हो। कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रतिमिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड होनी चाहिए।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम हो।

वेतनमान : पे-लेवल-2 के तहत देय होगा।

आयु सीमा में छूट

● आयु की गणना 31 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● ऊपरी आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थी को दस वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा/लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के आधार पर।

परीक्षा का प्रारूप

● सुपरिटेंडेंट पद के लिए टू टियर परीक्षा और स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी।

● परीक्षा में सामान्य जागरूकता, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर आदि विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र कुल 450 अंकों का होगा।

● प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में उपलब्ध होगा। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।

● टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 (वस्तुनिष्ठ एवं लिखित) परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वस्तुनिष्ठ एवं लिखित दोनों ही परीक्षा 150-150 अंकों की होगी।

● परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।

● जूनियर असिस्टेंट पद के लिए टियर-1 (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय) परीक्षा और स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

● वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति एवं गणित, सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी, कंप्यूटर ज्ञान आदि विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछ जाएंगे, जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित हैं।

● परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। केवल सफल अभ्यर्थियों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।

परीक्षा स्थल : प्रयागराज, पटना, भोपाल, चंडीगढ़, दिल्ली/ नोएडा, बेंगलुरू आदि।

आवेदन शुल्क

● सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 800 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

● अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (https:// www.cbse.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर मुख्य वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर स्क्रॉल कर नीचे करियर एट सीबीएसई सेक्शन में जाएं।

● यहां Online applications for direct recruitment for the post of Superintendent and Junior Assistant |नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक कर इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर जाएं और एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मौजूद होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

● दी गई सूचनाओं को पढ़कर आई एग्री के बॉक्स पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म भरकर सब्मिट करें। पिछले पेज पर वापस जाकर एप्लीकेश्न नंबर, पासवर्ड आदि जानकारियां दर्ज कर साइन इन करें।

● अब दिए गए निर्देशोंके अनुसार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें।

● पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य अनिवार्य दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में ध्यानपूर्वक अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें। सिस्टम जनरेटेड शुल्क भुगतान की ई-रसीद और आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

अधिक जानकारी यहां

● ईमेल आईडी : srd24@cbseshiksha.in

● हेल्पलाइन नंबर : 011-22240112

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइट (https://www.cbse.gov.in)

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने के लिए तार्किक तर्क-व्यावसायिक ज्ञान पर विशेष ध्‍यान दे।

Current Affairs Today In Hindi Teribook Tuesday 14 January 2025

Leave a Comment