मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) भोपाल में 881 पदों पर भर्ती।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) भोपाल में 881 पदों पर भर्ती।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी), भोपाल ने नर्सिंग स्टाफ, लैब असिस्टेंट स्टॉफ एवं अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। रिक्त पदों की संख्या 881 है। ये सभी पद ग्रुप-5 के हैं। अभ्यर्थियों का चयन संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

ग्रुप-5, कुल पद 881 (अनारक्षित-299)

(पदों/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स पद 55

● फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पद 103

● लेबोरेट्री, टेक्निशियन, टेक्निशियन असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट पद 323

● रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्निशियन पद 76

● ओटी टेक्निशियन पद 144

● ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट पद 05

● ऑप्टोमेट्रिस्ट पद 11

● डेंटल हाईजिनिस्ट, डेंटल मेकेनिक, डेंटल टेक्निशियन, पद 11

● प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन, पद 03

● स्पीच थेरेपिस्ट पद 04

● रेडियोथेरेपी टेक्निशियन पद 03

● एनेस्थेसिया टेक्निशियन पद 07

● ईईजी टेक्निशियन पद 01

● सीएसएसडी टेक्निशियन पद 06

● लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट, पद 129

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स किया हो और प्रशिक्षण लिया हो या दो वर्ष तक का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान पदानुसार 5200 रुपये से 91300 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

● मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/ एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग, दिव्यांगों, महिलाओं को अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

● लिखित परीक्षा में अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

● एससी/ एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग, दिव्यांगों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क

● अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये देय होगा।

● मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/ एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग, दिव्यांगों के लिए 250 रुपये।

● भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (https//esb.mp.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दायीं ओर फॉर कैंडिडेंट सेक्शन में इंपॉर्टेंट नोटिसेस/ एडवर्टाइजमेंट टू कैंडिडेट्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Group-5 Staff Nurse, Paramedical and Other Post Combined Recruitment Test – 2024’ नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर विज्ञापन खुल जाएगा। इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। अब सबसे पहले एमपी ऑनलाइन कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो होमपेज पर सबसे नीचे में इंपॉर्टेंट लिंक्स सेक्शन में दिया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) से जुड़ी भर्तियों में बार-बार रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

● रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके एक यूजर नेम और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा। अब आवेदन करने के लिए होमपेज पर दिए ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन कर लें। इसमें मांगी गईं जानकारियां एक-एक कर दर्ज करें। सभी संबंधित अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें।

● संस्थान के निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। उसकी रसीद की स्कैन कॉपी भी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में 123 पदों पर भर्ती।

ओपनएआई ने अपने एआई वीडियो जनरेटर सोरा को जारी करते समय क्या सावधानी बरती है ?

Leave a Comment