मेट्रो रेल कोलकाता में अप्रेंटिस आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए 128 पदों पर भर्ती।

मेट्रो रेल कोलकाता में अप्रेंटिस आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए 128 पदों पर भर्ती।

मेट्रो रेल कोलकाता ने अप्रेंटिस की 128 रिक्तियां भरने के लिए अधिसूचना जारी कर आईटीआई अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद मेट्रो रेल कोलकाता की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।

अप्रेंटिस, कुल पद : 128 (अनारक्षित 66)

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)

● फिटर पद : 82 (अनारक्षित 42)

● इलेक्ट्रिशियन पद : 28 (अनारक्षित 14)

● मशीनिस्ट पद : 09 (अनारक्षित 05)

● वेल्डर, पद : 09 (अनारक्षित 05)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 अंकों से दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा फिटर/वेल्डर आदि संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा

● अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष हो एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 22 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी। ऊपरी आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच और दिव्यांग अभ्यर्थी को दस वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया

● शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के द्वारा ऑनलाइन करना होगा। एससी/एसटी, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● मेट्रो रेल कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट (https://mtp.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर न्यूज एंड रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट इन्फो पर जाएं और रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज पर भर्ती से संबंधित अनेक नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Notification for engagement of Act Apprentices in Metro Railway, Kolkata for the year 2025-26 dated 25.11.2024 नाम से दिए गए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पात्र होने पर सबसे पहले अप्रेंटिस पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.org) पर जाएं। लॉगइन/रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद मेट्रो रेल कोलकाता की वेबसाइट पर वापस जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और

● आवेदन करने के लिए ACT APPRENTICE 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा।

● रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। फॉर्म भरने के बाद डिक्लरेशन के बॉक्स पर टिक करें। पिछले पेज पर वापस आएं। रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड डालकर कैप्चा भरें और लॉगइन करें।

● दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी/जेपीईजी के प्रारूप में अपलोड करें।

● फोटो और हस्ताक्षर का साइज क्रमश: 20 से 50 केबी और 10 से 40 केबी के बीच होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी पीडीएफ के प्रारूप में एक-एक कर अपलोड करें। ध्यान रहे, फाइल की साइज 100 से 300 केबी के बीच हो।

● पेमेंट गेटवे पर जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट लेकर आगामी प्रक्रियाओं के लिए सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइट (https://mtp.indianrailways.gov.in)

All New Update : Click Here

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्टाफ कार चालकों के 17 पदों पर भर्ती।

Current Affairs Today In Hindi Teribook Thursday 16 January 2025

Leave a Comment