राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में 250 पदों पर भर्ती।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (आरआईएनएल-वीएसपी), में ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस की कुल 250 रिक्तियां भरने के लिए इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को नैट्स पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गूगल फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2025 है। विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है।
इंजीनियरिंग बीई/बीटेक, पद : 200
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त की हो।
● इन विभागों में होगी भर्तियां : मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, आईटी, मेटालर्जी, इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल
और केमिकल।
डिप्लोमा, पद : 50
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/स्टेट काउंसिल/बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो।
● इन विभागों में होगी भर्तियां : मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/ इलक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस,माइनिंग, मेटालर्जी, इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल
और केमिकल।
जरूरी सूचना : अभ्यर्थी ने डिप्लोमा/बीई/बीटेक की परीक्षा वर्ष 2022/2023/2024 में उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा : संस्थान द्वारा निर्धारित होगा।
स्टाइपेंड
● इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए 9000 रुपये प्रतिमाह देय।
● डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 8,000 रुपये प्रतिमाह देय।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए शुल्क देय नहीं होगा।
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।
● साक्षात्कार आदि में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा/मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा। साक्षात्कार स्थल, तिथि एवं समय की सूचना अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजी जाएगी।
साक्षात्कार के लिए इन दस्तावेजों को साथ ले जाएं
● जन्म प्रमाण पत्र
● शैक्षणिक प्रमाण पत्र
● पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड आदि)
● जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) आदि।
नियुक्ति स्थल : चयनित अभ्यर्थियों को आरआईएनएल संयंत्र, विशाखापत्तनम या आरआईएनएल की अन्य इकाइयों में तैनात किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम पोर्टल पर जाकर (https://nats. education .gov.in/) पंजीकरण करना होगा।
● होमपेज पर सबसे दाईं ओर नीले रंग की पट्टी पर ‘लॉगइन’ और ‘एनरोल’ का विकल्प दिखाई देगा। ‘एनरोल’ पर क्लिक करें। खुलने वाले नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियों को भरें।
● फिर ‘प्रीव्यू एंड कंफर्म’ करके सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही नैट्स पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● अब राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.vizagsteel.com) पर जाएं। होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर्स सेक्शन में क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई विज्ञापन दिखाई देंगे।
● इनमें से Advertisement for engagement of GAT & TAT apprentices December 2024 Batch विज्ञापन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● अब नोटिफिकेशन पर दिए गए गूगल लिंक (https://forms.gle/Hi4mdhXCvvSv7K8PA) पर जाएं। ईमेल आईडी, पासवर्ड या फोन नंबर डालकर साइन इन करें।
● नये पेज पर गूगल फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां, जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित अन्य विवरण भरें।
● इसके बाद शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण दर्ज करें। अब दस्तावेज और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करके अपलोड करें।
● अपलोड करने के बाद अंतिम सब्मिट बटन पर क्लिक करने के पहले भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें और एडिट कर लें। अंत में आवेदन सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण लिंक
All New Update : Click Here
यह भी पढ़ें
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 44 पदों पर भर्ती।
CORSIA को लागू करने के लिए क्षेत्र के पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म को किस संगठन ने लॉन्च किया ?
![](https://tazabook.com/wp-content/uploads/2025/01/Rupesh-Kumar.jpg)
रूपेश कुमार: शिक्षा विशेषज्ञ और लेखक के विषय में।
रूपेश कुमार एक समर्पित शिक्षाविद् और लेखक हैं, जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और शोध किया है, और अपने ज्ञान को छात्रों और सहकर्मियों के साथ साझा करने में विश्वास रखते हैं। रूपेश ने शिक्षा की प्रभावी विधियों, शिक्षण तकनीकों और छात्र विकास पर कई लेख और पुस्तकें लिखी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और रोचक बनाना है, ताकि हर छात्र अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट पर नौकरी और शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह सरकारी वेबसाइट नहीं है।
Facebook profile URL https://www.facebook.com/profile.php?id=100008285203586